झाँसी। राजगढ़ निवासी गुलाब अहिरवार और उसकी पत्नी सुमन जब आग से झुलस गए तब उनके परिवार के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया ऐसे में युवा नेता यशपाल सिंह यादव उनके लिए मसीहा बन गए और उनके परिवार की मदद को आगे आये।
घटना 15 अप्रैल की है । राजगढ़ निवासी गुलाब सिंह की पत्नी गैस पर चाय बना रही थी तभी अचानक भीषण आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में गुलाब सिंह भी काफी झुलस गया। हालांकि दोनों लोग बच तो गए लेकिन उनकी पूरी सम्पति जलकर खाक हो गई। उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया।
ऐसे में जब युवा नेता एवं नया सबेरा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी यशपाल को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने गुलाब सिंह और उसकी पत्नी का न केवल इलाज करवाया बल्कि उसके भरण-पोषण की हर सामग्री उसके घर भिजवाई। यशपाल ने आज पीड़ित दंपत्ति को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
गुलाब और उसकी पत्नी सुमन ने बताया कि यशपाल भैया उनके लिए मसीहा बनकर आये हैं। यदि वे न होते तो उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज़ हो जाता