कोरोना संकट में हर भाजपा कार्यकर्ता निभा रहा राष्ट्र धर्म : अमित साहू

कोरोना संकट में हर भाजपा कार्यकर्ता निभा रहा राष्ट्र धर्म : अमित साहू

झाँसी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित साहू का कहना है कि झांसी में मोदी टिफिन की सेवा लगातार जारी है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन पहुंचाने का सेवाकार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ कर रहे हैं।
उनके मुताबिक झांसी महानगर में कुल 8 मोदी रसोई संचालित की जा रही हैं जिनमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके लिए बाकायदा एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है ।कंट्रोल रूम में आने वाले फोन पर पात्र व्यक्ति के पास भोजन पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम से भी भोजन की व्यवस्था करने को चिन्हित स्थानों के लिए कहा जाता है, वहां भी मोदी टिफिन भेजे जाते हैं।
अमित साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा में तत्पर हैं। इसी के तहत झाँसी में रोज लगभग 5000 लोगों को खाने के पैकेट एवं राशन आदि सामग्री वितरित की जा रही है । इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का भी सहयोग मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ भाजपा नेता अमित साहू व्यक्तिगत रूप से भी असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं।

0Shares
राज्य