झाँसी। युवा नेता एवं नया सबेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने आज झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के लिए 50 पीपीई मेडिकल किट सौंपी हैं।
अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना वायरस की जांच और इलाज कर रहे डॉक्टरों की सुविधा के लिए युवा नेता यशपाल सिंह यादव ने बड़ा कदम उठाया। उन्होंने 50 पीपीई किट जिसमे डॉक्टरों की सुरक्षा के विभिन्न संयंत्र शामिल हैं आज मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ साधना कौशिक एवं पैरा मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ एन एस सेंगर को सौंपे। इस किट के उपयोग से डॉक्टर्स काफी हद तक संक्रमण से बचे रहेंगे। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने यशपाल सिंह का आभार जताया।