झाँसी। ग्रामीण क्षेत्रों में ईट -भट्टे का संचालन शासन के आदेश अनुसार शुरू तो हो गया है लेकिन भट्टों से ईटों को ले जाने में पुलिस व कुछ प्रशासनिक अधिकारी अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं।
जिलाधिकारी को दिए एक ज्ञापन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बुंदेलखंड प्रभारी राजीव राय ने ये आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि ईट-सरिया आदि निर्माण सामग्री से भरे वाहनों को रोका जा रहा है एवं उनके मालिक और मजदूरों का उत्पीड़न किया जा रहा है । जबकि चालक दल फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं।
राजीव राय ने डीएम से अपील की है कि निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री ईट, बालू ,मोरंग ,सरिया , सीमेंट आदि को ना रोके जाने हेतु स्पष्ट निर्देश संबंधित अधिकारी एवं पुलिस को जारी करें जिससे सरकारी आदेश का नियम अनुसार पालन किया जा सके एवं ग्रामीण इलाकों में गरीब मजदूर एवं छोटे व्यापारियों का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न ना हो और मजदूर वर्ग अपने परिवार का पालन पोषण सम्मानजनक तरीके से कर सकें ।