झाँसी। भगवान विष्णु जी का सर्वप्रिय व्रत निर्जला एकादशी 2 जून को है। कुञ्ज बिहारी मंदिर के महंत श्री राधामोहन दासजू ने बताया कि श्रद्धालु अपने सामर्थ्य के अनुसार ये व्रत अपने घरों में रहकर करें।
साल भर में 24 एकादशी होती हैं । यदि कोई ये एकदशी व्रत नहीं कर पाता है तो इनमें से प्रमुख निर्जला एकादशी का व्रत करने से ही सभी एकादशियों का फल मिल जाता है।
महंत राधामोहन दासजू ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में लोग सरकारी नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर व्रत करें क्योंकि भगवान तो सर्वत्र हैं। महाराज जी ने बताया कि व्रत भी अपने शरीर के सामर्थ्य के अनुसार ही करना चाहिए। यदि शरीर को भूख-प्यास बर्दाश्त न हो तो शास्त्रों में फलाहार लेने का विधान बताया गया है क्योंकि भगवान को तो आपका भाव और प्रेम ही प्रिय है। उन्होंने बताया कि 8 जून से श्रीकुंज बिहारी मंदिर पूर्व की भांति दर्शनार्थ खुलेगा।
![]() |
ReplyForward
|