विधायक राजीव सिंह पारीछा ने एफसीआई गोदाम पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत डीएम से की

विधायक राजीव सिंह पारीछा ने एफसीआई गोदाम पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत डीएम से की

धर्मेन्द्र साहू

झाँसी / बबीना क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा ने भारतीय खाद्य निगम के गोदामों पर गेंहूँ भंडारण के नाम पर अवैध शुल्क वसूलने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने बताया कि एफसीआई गोदामों में ड्यूटीरत कुछ कर्मचारी उन्हीं वाहनों से माल उतरवा रहे हैं जो उन्हें प्रति क्विंटल 8 से 11 रुपये दे रहे हैं।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार आमजन के साथ ही किसानों को लेकर बेहद चिंतित है और इसीलिए किसानों के लिए टोकन के आधार पर क्रय केंद्र शुरू किए गए थे। जिलाधिकारी झाँसी आंद्रा वामसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्रय प्रक्रिया शुरू कराई जो प्रशंसनीय है लेकिन झाँसी के भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में गेंहूँ भंडारण के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि क्रय किये गए गेंहूँ को जब एफसीआई के गोदाम भेजा जा रहा है तो उन्हीं वाहनों का माल उतारकर भण्डारित किया जा रहा है जो प्रति क्विंटल 8 से 11 रुपये सुविधा शुल्क दे पा रहा है। अन्यथा वाहनों को दो से तीन दिन तक इंतज़ार कराया जा रहा है। ऐसे में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक राजीव सिंह पारीछा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर कठोर कार्यवाही की जाए।

0Shares
राज्य