झाँसी | किसानों की फसल बेहतर हो इसके लिए समय-समय पर मृदा परीक्षण (खेत की मिट्टी की जांच) आवश्यक है ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने का सही प्रयोग किया जा सके । बबीना क्षेत्र के किसानों के लिए नया सबेरा ट्रस्ट निःशुल्क मृदा परीक्षण कराएगा।
ये जानकारी देते हुए नया सबेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि आधुनिक खेती के लिए मृदा परीक्षण आवश्यक है क्योंकि इससे मालूम हो जाता है कि मिट्टी में किन-किन पोषक तत्वों की कमी है। सॉइल टेस्टिंग के बाद किसान भाई अपने खेत के लिए फसल का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो किसान भाई निशुल्क मृदा परीक्षण कराना चाहते हैं वे पैरा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एग्रो जंक्शन केंद्र पर मृदा पहुंचाए । उन्होंने बताया कि किसान जागरूकता केे कार्यक्रम के तहत किसानों के मृदा हेल्थ कार्ड भी बनाये जा रहे हैं जिसका लाभ किसानों को लेना चाहिए सकता है। किसी भी पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9044003432 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।