झाँसी। कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगों की लगातार मदद करने पर चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने समाजसेवी डॉ. नीति शास्त्री एवं युवा नेता यशपाल सिंह यादव को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से अलंकृत किया है।
लॉकडाउन के चलते मजदूर एवं गरीब तबके के सामने भोजन तक की समस्या उत्पन्न हो गई थी ऐसे में समाजसेवी डॉ.नीति शास्त्री ने सामुदायिक किचिन के जरिये हज़ारों लोगों तक प्रतिदिन भोजन पहुंचाने की सेवा की साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में भोजन किट भी पहुंचाई।
इसी तरह युवा नेता एवं नया सबेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने कई गांव और धार्मिक संस्थानों में भोजन किट पहुंचाकर मानवता का संदेश दिया। यशपाल ने कई गांवों को सेनेटाइज़ करवाया और लोगों तक हज़ारों की संख्या में मास्क, सेनेटाइजर और साबुन वितरित कराए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने डॉ. नीति शास्त्री और यशपाल यादव को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से अलंकृत किया। सोसाइटी के सदस्य/न्यायिक मजिस्ट्रेट मो.आबिद खान ने इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान आबिद खान ने कहाकि ये सम्मान उनके लिए है जिन्होंने अपनी जिंदगी से ज्यादा अपने फ़र्ज़ को जरूरी समझा।