बाल कल्याण समिति ने किया पत्रकारों को सम्मानित
झाँसी। चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने झांसी के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से अलंकृत किया। सम्मान पत्र पत्रकारों को अपर सिविल जज अविरल उमराव ने प्रदान किए
कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारों ने जन जन तक समाचार पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ किया । अपनी लेखनीं के जरिये लोगों को कोरोना से बचने के उपाय भी बताएं । ये पत्रकार भी कोरोना सेनानी के रूप में अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में बाल कल्याण समिति ने इन पत्रकारों को एक सादा समारोह में सम्मानित किया । बाल कल्याण समिति के सदस्य/ न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद आबिद खान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर सिविल जज अविरल उमराव ने पत्रकारों को सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के बिलाल उल हक ने किया जबकि आभार भारती गहलोत ने व्यक्त किया।