झाँसी : अपने पिता की किडनी के इलाज के लिए मोहताज़ उमेश रायकवार को नया सबेरा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव ने आर्थिक मदद कर सहारा दिया है।
दरअसल बरुआसागर निवासी उमेश रायकवार के पिता किड़नी के भयंकर रोग से पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है लेकिन उमेश के पास तो अपने पिता का इलाज कराने तक के पैसे नही थे और वे इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे।
यूथ आइकॉन एवं नया सबेरा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव ने उमेश की इस पीड़ा को स्वतः संज्ञान में लेकर उनके पिताजी के इलाज के लिए 51 हज़ार रुपये की त्वरित सहायता प्रदान की है ताकि उमेश के पिता का सही समय पर इलाज हो सके ।
इलाज के लिए पैसे मिल जाने पर उमेश रायकवार का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने यशपाल सिंह का हृदय से आभार जताया है।