यूपी पुलिस के इस अफसर का ये काम कर देगा आश्चर्यचकित

यूपी पुलिस के इस अफसर का ये काम कर देगा आश्चर्यचकित

झाँसी । आमतौर पर लोगों को पुलिस का कड़क मिज़ाज़ रूप दिखाई देता है लेकिन पुलिस के कई अधिकारियों का मानवीय संवेदनाओं से भरा व्यवहार भी देखने को मिलता है। झाँसी में पुलिस के पीपीएस अधिकारी इमरान अहमद भी इन दिनों समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
सर्दी की इन ठिठुरन भरी रात में जब इमरान अहमद अपनी ड्यूटि करने निकले तो उन्हें फुटपाथ पर बिना गर्म कपड़ों के असहाय लोग नज़र आये । फिर क्या था इन्होंने कम्बल खरीदे और अपनी जीप में रख लिए। अब जब भी इमरान रात में निरीक्षण पर निकलते और रोड पर इन्हें कोई बिना गर्म कपड़ों के असहाय व्यक्ति दिखाई देता तो ये तुरन्त उसको कम्बल ओढा देते हैं। बदले में इनको मिलती हैं ढ़ेर सारी दुआएं!
मूलरूप से लखनऊ निवासी इमरान अहमद पीपीएस ट्रेनिंग अफसर के रूप में झाँसी के चिरगांव में बतौर थाना प्रभारी पोस्टेड हैं। इमरान कहते हैं कि पुलिस हो या कोई भी बड़ा अफसर, सबसे पहले वो इंसान होता है। ऐसे में हमें मानवीय पक्ष को सर्वोपरि रखना चाहिए।

0Shares
देश