सबकी जिंदगी में हरियाली सी खुशियां छायें : देवप्रिया

सबकी जिंदगी में हरियाली सी खुशियां छायें : देवप्रिया

( धर्मेन्द्र साहू  )
झाँसी। रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी ने हरियाली तीज एवं सावन महोत्सव  उल्लास के साथ मनाया। जिसमें क्लब की सदस्यों ने व उनके बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
इस मौके पर रागिनी नेवालकर व श्वेता देव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की आरंभ किया। गणेश वंदना के बाद महिलाओं ने नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बच्चों द्वारा मंगल गीत पर नृत्य व श्वेता देव और आकांक्षा रिछारिया द्वारा बुंदेलखंडी नाट्य प्रस्तुति रम।
इस अवसर पर रोटेरियन देवप्रिया उक्सा ने कहाकि सबकी जिंदगी में हरियाली की तरह हमेशा खुशियां छाई रहें। उन्होंने कहाकि ये उत्सव हमें पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देते हैं।
कार्यक्रम में शालिनी, डॉ सुनीता, शिखा, सारिका, जया दीपा, रिटू,पल्लवी, मीता, शैली गुंजन, जानवी, कुहू ,सेजल ,डॉ अर्चना ,राधिका ,कविता ,डॉ स्वाति ,प्रिया आदि उपस्थित रहे । इसमें हरियाली तीज के कई खेल हुए जिसका आयोजन अरुणिमा व रेनू भर्तियां ने किया। संचालन देवप्रिया उक्सा ने किया।
0Shares
विविध