पठार वाले हनुमान मंदिर पर भूमाफियाओं की नज़र, प्रांगण में अवैध खनन

पठार वाले हनुमान मंदिर पर भूमाफियाओं की नज़र, प्रांगण में अवैध खनन

(शेखर मौर्य)
झाँसी। शहर के बड़ागांव गेट बाहर स्थित ऐतिहासिक पठार वाले हनुमान जी के मंदिर और मंदिर से लगी जमीन पर भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं। यहाँ बड़े पैमाने पर अवैध खनन भी भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है। इसकी शिकायत आज क्षेत्रवासियों ने मंडलायुक्त से की।
शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मी तालाब के निकट खाकीशाह की मजार के बगल में पठार वाले हनुमान जी का पुरातन मंदिर है। मंदिर का प्रांगण भी काफी बड़ा है। सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर और इससे जुड़ी जमीन पर भूमाफियाओं की गिद्धदृष्टि थी।अब पिछले कुछ समय से ये भूमाफिया यहां सक्रिय हो गए हैं। जिन्होंने यहां पहले एक पहाड़ी खोदकर अवैध खनन किया और सैकड़ों हरे भरे पेड़ काट डाले बाद में मंदिर परिसर में कब्जा जमाने लगे। जब श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी करने लगे।
आज इसकी शिकायत को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि भूमाफिया ऐतिहासिक मंदिर पर कब्जा तो कर ही रहे हैं साथ ही अवैध खनन कर लक्ष्मी तालाब की सौन्दर्यता भी मिटा रहे हैं।
मण्डलायुक्त ने मामले की जांच कराकर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
0Shares
राज्य