स्टेशन के नाम में झांसी जोड़ा जाना जरूरी : राजीव राय
झांसी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता राजीव राय ने झांसी रेलवे स्टेशन के बदले हुये नाम में झांसी शब्द जोड़ने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि झांसी और रानी लक्ष्मीबाई एक दूसरे के पूरक हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया है। सरकार के इस फैसले का हालांकि लोगों ने स्वागत किया है लेकिन लोगों का मानना है कि स्टेशन से झांसी शब्द को पृथक न किया जाये । समाजसेवी और व्यापारी नेता राजीव राय ने कहा है कि झांसी और रानी एक दूसरे के पूरक हैं । ऐसे में झांसी स्टेशन को केवल वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन करने से झांसी थोड़ा अधूरा लगता है । उन्होंने कहा कि झांसी नगर रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा का साक्षी है ऐसे में झांसी का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि झांसी स्टेशन पर हर टेªन रूकती है ऐसे में स्टेशन के नये नाम में झांसी स्टेशन का नाम जोड़ा जाना चाहिये।
उन्होंने सुझाव दिया कि स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन अथवा वीरंागना रानी झांसी स्टेशन रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहाकि ऐसी केवल मेरी नहीं बल्कि हर झांसीवासी की भावना है।