झांसी। बबीना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय और आतंक का माहौल है, विकास के नाम पर केवल झूठे वादे किये गये हैं इससे त्रस्त आ चुकी जनता को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विजन भा रहा है।
यशपाल ने कहाकि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो 300 यूनिट फ्री बिजली तो सबको मिलेगी ही साथ यहां विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।