झाँसी । समाजवादी पार्टी के बबीना विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज विकासखंड बड़ागांव के आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार बनने पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी। लोगों से जनसंपर्क करने के बाद यशपाल सिंह यादव ने बताया कि गांवों में गौशाला की सबसे बड़ी समस्या सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने गाय के नाम पर 5 साल प्रदेश में केवल राजनीति की है। बबीना विधानसभा क्षेत्र में गौशालाओं का बुरा हाल है। अन्ना जानवर गांव के लोगों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे गांव के लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में सड़कों की हालत खराब है। पिछले 5 साल में बबीना विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ। बारिश में स्थिति यह हो जाती है कि गांव के लोग एक छोर से दूसरे छोर पर भी नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की चाह साफ नजर आ रही है।गांवों में ही नहीं, बल्कि शहरों में भी भारतीय जनता पार्टी की हर घर नल योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। पाइप लाइन डाल दी गई है। सड़कें खोद दी गई है, लेकिन उन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। अभी पाइपलाइन शुरू भी नहीं हुई है, लोगों के घरों में पानी आना भी शुरू नहीं हुआ है और पानी के बिल आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर 32 लाख लोगों को रोजगार देने, पेंशन को 15 सो रुपए करने, गांव के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का जो वायदा किया है, वह हर हाल में पूरा होगा, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने अपनी पिछली सरकार में सारे वादों को पूरा करके दिखाया है। जिस समय सरकार लैपटॉप योजना लाई थी, उस समय उसे मजाक समझा गया था, लेकिन अखिलेश यादव की सरकार ने गांव गांव के बच्चों के हाथों में लैपटॉप पहुंचा कर अपनी कथनी और करनी को एक साबित किया है। सबसे बड़ी समस्या बिजली के बिल की है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली भी फ्री देने का ऐलान किया गया है, जिसे हर हालत में अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। जनता चाहती है कि गांवों का विकास हो। गांवों के लोगों को सुविधाएं मिले और इसीलिए लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए 20 फरवरी का मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम शंकरगढ़, डिमरौनी, गोरामछिया, भूपनगर, दोन, दिनारा आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए साइकिल का बटन दबाने की अपील की।