राजनीति मेरे लिए सिर्फ जनसेवा का माध्यम : यशपाल

राजनीति मेरे लिए सिर्फ जनसेवा का माध्यम : यशपाल

झाँसी। समाजवादी पार्टी के बबीना विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज बबीना विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आज जौनपुर, घिसौली, बघौरा, पचमपुर, बडौरा, नौहरा आदि गांवों में मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क करते हुए गांवों के  विकास के लिए समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की। सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम होती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति का उपयोग सेवा के लिए नहीं, बल्कि झूठ बोलने के लिए किया। उन्होंने कहा कि अब गांवों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की यह समझ में आ गया है कि भाजपा ने झूठ बोलकर उनके साथ छल किया है। यही वजह रही है कि गांवों का विकास नहीं हुआ। आज भी लोग सड़क, पानी, बिजली, पेंशन, आवास, शौचालय आदि के लिए परेशान है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सरकार के रहते तमाम वर्गों के लिए जन कल्याणकारी कार्य किए हैं और यदि इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिला तो पहले से भी दोगुने विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव के लोग सबसे ज्यादा बिजली के बिल से परेशान हैं। समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले आम जनता की इस परेशानी को न केवल समझा, बल्कि उसका निराकरण भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर तथा उसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में बबीना विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल घोषणाएं हुई हैं। धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ। सच्चाई यह है कि 5 वर्षों में बबीना विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव तथा वहां रहने वाले लोग 25 साल पीछे चले गए हैं। जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद सबसे पहले लोगों को न केवल गांव में हाथों में काम मिलेगा, बल्कि उनकी मूलभूत समस्याओं पानी बिजली आवास शौचालय शिक्षा आदि का निराकरण भी होगा।

0Shares
विविध