झांसी महानगर का विकास रवि शर्मा के लिये प्लस पॉइन्ट

झांसी महानगर का विकास रवि शर्मा के लिये प्लस पॉइन्ट

झांसी। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हर ओर चुनाव की चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐतिहासिक शहर झांसी में भी चुनावी बयार चल रही है और यहां 20 फरबरी को मतदान होना है। झांसी सदर बुंदेलखंड की प्रमुख सीट मानी जाती है । हमारी टीम ने झांसी के लोगों से जाना कि वे किस मुददे पर वोट करने वाले हैं।
इस बार झांसी सदर से बीजेपी ने रवि शर्मा को तो सपा ने सीताराम कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीएसपी और कॉंग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। झांसी सदर से रवि शर्मा दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार पार्टी ने उन पर फिर विश्वास जताया है। महानगर में चर्चाऐं तो ये हो रही हैं कि इस बार जनता केवल विकास के मुददे पर प्रत्याशी का साथ देगी क्योंकि गुंडागर्दी तो योगीराज में खत्म हो चुकी है।

शहर के बड़ाबाजार में रहने वाली आकांक्षा कुशवाहा का कहना है कि बीजेपी सरकार के पहले झांसी उपेक्षा का शिकार थी लेकिन अब यहां की सड़कें महानगर की सड़कों जैसी लगती हैं, हर जगह लगीं स्ट्रीट लाइटें नगर की रौनक बढ़ाने लगी हैं । ऐसे में जाहिर है कि वोट बीजेपी के रवि शर्मा को ही देंगें।
खुशीपुरा में रहने वाले पंकज शाक्य ने बताया कि पहले की सरकारों में हमें पेयजल की समस्या से परेशान होना पड़ता था लेकिन जब से यहां बीजेपी के रवि शर्मा जीते हैं तब से हमें भरपूर पानी मिल रहा है।
दतिया गेट निवासी प्रवीण साहू बताते हैं कि झांसी का इतना विकास कभी भी नहीं हुआ । हमें गर्व होता है कि अब हम विकसित शहर के निवासी हैं।

पुरानी नझाई निवासी रूचि दुबे ने बताया कि योगी सरकार ने गुंडो पर जो लगाम लगाई है उससे सबसे ज्यादा सुरक्षित लड़कियां हुई हैं। आवारा और अराजक तत्वों से छुटकारा हमें मिला है। ऐसे में इस बार वे फिर झांसी से रवि शर्मा को विधायक बनाना पसंद करेंगी।
इसी प्रकार गोंदू कम्पाउण्ड निवासी रोहित सोनी ने बताया कि रवि शर्मा का कोई विकल्प उन्हें नज़र नहीं आता है क्योंकि उन्होंने इतने विकास कार्य कराये हैं जितने कभी किसी विधायक के कार्यकाल में नहीं हुये हैं।
नगर के विभिन्न इलाकों में लोगों की चर्चाओं से एक बात तो साफ हो गई है कि शहर में हुये विकास कार्य इस बार फिर रवि शर्मा के लिये प्लस पॉइन्ट बन रहे हैं।

0Shares
राज्य