झाँसी । खुशीपुरा मे मस्जिद के पास अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया । , जिसमें भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का भव्य स्वागत एवं तुला दान किया गया । जिसमें अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भाजपा की नीति-रीति एवं मोदी – योगी के देश प्रदेश में विकास कार्यो एवं सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा झांसी में चहुमुखी विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा परिवार मे शामिल हुये । मुख्य रूप से संतोष करेला, सुधीर सिंह गौर,शेलेन्द्र सिंह,विक्रम भदोरीय,उमाशंकर राय , गोलु गुप्ता, मो॰ नदीम, मो॰ नसीम,मो॰अखतर, आसिफ,सलमान,हाफ़िज़,मुमताज़,पप्पू भाई,बबलू,मुन्ना खान,इमरान कुरेसी,फिरोज खान,कादिर,बाबर खान,व भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।