झाँसी । जिले की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी रवि शर्मा की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी अब्बल है । जबकि काँग्रेस के राहुल रिछारिया सोशल साइट्स पर काफी पीछे हैं।झाँसी सदर सीट पर सभी दलों के प्रत्याशी जोर – आजमाइश में लगे हुए हैं। जनसंपर्क के साथ ही सभी प्रत्याशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर बीजेपी के रवि शर्मा की टीम सबसे ज्यादा एक्टिव है। उनकी आईटी सेल में एक से बढ़कर एक धुरंधर इंजीनियर शामिल हैं। उनके फेसबुक की बात करें तो उनके पेज पर 36097 लाइक्स हैं । वहीं बात काँग्रेस की करें तो पहले से ही वहां भितरघात भारी है और सोशल मीडिया टीम भी कमजोर मालूम होती है। काँग्रेस प्रत्याशी राहुल रिछारिया के फ़ेसबुक पेज पर मात्र 3407 लाइक्स हैं। इस हिसाब से वे सोशल मीडिया पर रवि शर्मा से काफी पीछे हैं। राहुल रिछारिया के फेसबुक पेज का मोबाइल पर इंटरफ़ेस देखकर ही मालूम हो जाएगा कि उनकी सोशल मीडिया टीम गैर अनुभवी है। (फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि ) राहुल की फ़ोटो कटी हुई दिखाई पड़ रही है और उनका नाम भी पूरा दिखाई नही दे रहा है।बहरहाल धरातल पर कमजोर हो चुकी काँग्रेस सोशल मीडिया तक पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने में कमजोर दिखाई पड़ रही है।Attachments area