ताइवान एक्‍सीलेंस ऑटोमेशन एक्‍सपो 2022 लाएगा ऑटोमेशन के महत्‍वपूर्ण समाधान

ताइवान एक्‍सीलेंस ऑटोमेशन एक्‍सपो 2022 लाएगा ऑटोमेशन के महत्‍वपूर्ण समाधान

 मुम्बई। ऑटोमेशन का मतलब उस तकनीक से है, जो एक ऐसी प्रणाली बनाने के लिये विभिन्‍न टेक्‍नोलॉजीज का इस्‍तेमाल करती है, जो स्‍वतंत्र रूप से या थोड़े मानवीय दखल के साथ काम करती है।मशीनों में उप-प्रक्रिया सम्‍बंधों, निर्णय के मापदंडों और संबद्ध क्रियाओं जैसे पूर्वनिर्धारणों को सम्मिलित कर मानवीय प्रयास को कम किया जाता है। ऑटोमेशन का मुख्‍य लक्ष्‍य है मानवीय प्रयासों की जरूरत खत्‍म करना और क्षमता तथा प्रगति बढ़ाते हुए सभी प्रकार के कामों के लिये मशीनों को लगाना।टेक्‍नोलॉजी से चलने वाले ऑटोमेशन ने सबसे भारी उद्योग विनिर्माण एवं कारखानों में अपनी गहरी पहुँच बनाई है और यह इतना रच-बस गया है कि हमें अक्‍सर इसकी मौजूदगी का पता ही नहीं चलता है।‘ऑटोमेशन’ के प्रयोग को बढ़ावा देने और ताइवान की सबसे अभिनव टेक्‍नोलॉजीज को प्रस्‍तुत करने के लिये ताइवान एक्‍सीलेंस पहली बार “ऑटोमेशन एक्‍सपो 2022’’ में फिजिकल पैविलियन स्‍थापित करेगी। “ऑटोमेशन एक्‍सपो’’ ऑटोमेशन उद्योग के लिये भारत की सबसे बड़ी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रदर्शनी है।ऑटोमेशन एक्‍सपो स्‍मार्ट उत्‍पादन के क्षेत्र में सबसे नये नवाचारों, जैसे आईआईओटी, रोबोटिक्‍स, आदि के प्रदर्शन के लिये एक मंच की पेशकश करती है। यह प्रदर्शनी लगाने वालों को सबसे नई टेक्‍नोलॉजीज वाली अपनी अनोखी मशीनों के प्रदर्शन हेतु व्‍यापक अवसर प्रदान करती है।पैविलियन हॉल 1, बूथ आई-13 में 16 से 19 अगस्‍त तक रहेगा और ताइवान एक्‍सीलेंस के पाँच मशहूर ब्राण्‍ड्स के सबसे नये उत्‍पाद प्रदर्शित करेगा। यह ब्राण्‍ड्स हैं- एडवांटेक, जीएमटी ग्‍लोबल, एचआईडब्‍ल्‍यूआईएन, टोयो और टेकमैन रोबोट। यह कंपनियाँ अपने सबसे नये उत्‍पादों एवं समाधानों में से कुछ का प्रदर्शन करेंगी। इनमें कोबोट, आर्टिक्‍युलेटेड रोबोट, स्‍ट्रेन वेव गियर, डेस्‍कटॉप रोबोट, हाई रिजिडिटी टाइनी सिलेंडर, इलेक्ट्रिक सिलेंडर, टू फिंगर्स इलेक्ट्रिक ग्रिपर, एम्‍बेडेड कंम्‍यूटिंग सिस्‍टम, फैनलेस एम्‍बेडेड बॉक्‍स पीसी और ऑल-इन-वन टच कंप्‍यूटर्स तथा कियोस्‍क्‍स आदि शामिल हैं।इसके अलावा, पहले दिन प्रोडक्‍ट लॉन्‍च सेशन ‘द फ्यूचर ऑफ ऑटोमेशन इज़ हियर’ होगा। इसे इस साल के एक्‍सपो के सबसे प्रतीक्षित इवेंट्स में से एक भी माना जा रहा है। नये उत्‍पादों के लॉन्‍च के साथ यह सेशन इस पर भी रोशनी डालेगा कि ताइवान की ऑटोमेशन इंडस्‍ट्री उचित लागत पर बेहद दक्ष, लचीली और मजबूत उत्‍पाद श्रृंखला बनाने में कैसे आपकी मदद करती है। यह सेशन 16 अगस्‍त को दोपहर 3 बजे से हॉल नंबर 1 के सामने नेस्‍को ग्रांडे पर होगा।पिछले साल ऑटोमेशन एक्‍सपो का आयोजन वर्चुअली हुआ था और ताइवान एक्‍सीलेंस एक्‍सपो कनेक्‍ट में ताइवान की पाँच ऑटोमेशन कंपनियाँ लेकर आई थी। हालांकि इस साल टेक्‍नोलॉजी के जानकार उपभोक्‍ताओं के बीच रोमांच काफी ज्‍यादा है, क्‍योंकि उन्‍हें प्रत्‍यक्ष तौर पर पैविलियन जाने और सबसे बेहतरीन टेक्‍नोलॉजीज में से कुछ को देखने का मौका मिलेगा।ताइवान एक्‍सीलेंस की स्‍थापना आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने 1993 में की थी। एक ब्राण्‍ड के तौर पर ताइवान एक्‍सीलेंस “एव्‍रीडे एक्‍सीलेंस’’ का पर्याय है। यह उन नए-नए उत्‍पादों के विकास के लिए काम करती है, जो करोड़ों लोगों को टेक्‍नोलॉजी पर आधारित समाधान देकर उनकी रोजाना की जिन्‍दगी और काम-काज को आसान बना सकते हैं।ताइवान एक्‍सीलेंस ताइवान के सबसे अभिनव एवं उच्‍च-गुणवत्‍ता के उत्‍पादों का समर्थन करती है और उसका लक्ष्‍य है इन उत्‍पादों को पूरी दुनिया के लिये सुलभ बनाना। वह अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों से निकटतापूर्वक जुड़ी हुई है और उत्‍कृष्‍ट उद्यमों के साथ भागीदारी करती है। ताइवान एक्‍सीलेंस का मुख्‍य लक्ष्‍य है उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी, बेहतर गुणवत्‍ता, धन के महत्‍व और जीवन की बेहतर गुणवत्‍ता के महत्‍व के संदर्भ में ताइवान एक्‍सीलेंस के उत्‍पादों के प्रतिस्‍पर्द्धी लाभ को आगे रखना।ताइवान एक्‍सीलेंस का गुणवत्‍ता प्रमाणन पाने के लिये, ब्राण्‍ड्स को चार प्रमुख पहलूओं – शोध एवं विकास, डि‍जाइन, गुणवत्‍ता और विपणन की एक कठोर चयन प्रणाली से गुजरना होता है । इसके साथ ही उनका ‘ताइवान में निर्मित होना’ एक महत्‍वपूर्ण मापदंड है।Attachments areaReplyForward
0Shares
देश