धर्मेन्द्र साहू
गोवा। लगभग 12 साल तक मीडिया इंडस्ट्री में काम करने के बाद द्विति भल्ला को लगा कि उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिये जो महिलाओं के लिये एक मिसाल बने। एक-एक कदम आगे बढ़ाने के बाद द्विति आज एक कॉस्मेटिक कंपनी की मालिक बन गई हैं।। मिराक नेचुरल्स कंपनी शुरू कर द्विति न केवल आज खुद एक बड़ी बिजनेस पर्सन हैं बल्कि वे अपने इस उद्योग के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को जोड़ने का काम भी कर रही हैं। उनके प्रोडक्ट भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
मूलरूप से मुंबई की रहने वालीं द्विति भल्ला को बचपन से ही क्रियेटिव काम करने का शौक था। मुंबई में वे मीडिया जगत से जुड़ गईं और लगभग 12 साल तक यहां काम किया। इस दरिम्यान उन्हें लगा कि दूसरों के लिये काम करने से अच्छा है कि खुद कोई काम शुरू किया जाये। द्विति बताती हैं कि उन्हें खुद का बिजनेस शुरू करने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने का विचार आया। चूंकि द्विति को सोप मेकिंग का अच्छा अनुभव था, उनकी मौसी भी हर्बल सोप बनाती थीं इसलिये उन्होंने हर्बल कॉस्मेटिक उद्योग शुरू करने की ठानी। द्विति ने मुंबई छोड़ दिया और वे गोवा आ गईं। उन्होंने कॉस्मेटॉलॉजी, ट्राईकॉलॉजी, अरोमा थैरिपी एडवांस और कॉस्मेटिक फॉर्मुलेटर में डिग्री हासिल की । इसके बाद उन्होंने गोवा में मिराक नेचुरल्स कंपनी की शुरूआत की।
2017 से शुरू हुआ द्विति का ये सफर आज मुकाम की तरफ पहुंच रहा है। उनकी कंपनी ने हर्बल साबुन बनाने से शुरूआत की थी लेकिन अब उनकी कंपनी फेसवॉश, बॉडी जेल, शैम्पू, उबटन, हेयर ऑयल, फेस क्लींजर सहित तीन दर्जन से अधिक नेचरल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बना रही है। खास बात ये है कि मिराक नेचुरल्स के प्रोडक्टस लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के मकसद को ध्यान रखते हुये इन हेंडमेड प्रोडक्ट मेकिंग के लिये द्विति भल्ला ने महिलाओं को टें्रड कर उन्हें इस कंपनी से जोड़ा है। देशभर में वे इस कंपनी की डीलरशिप से भी महिलाओं को जोड़ रही हैं।
द्विति के इस कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है। उन्हें कई संस्थाआें ने इस अचीवमेंट के लिये अवॉर्ड भी दिये हैं। द्विति का कहना है कि यदि हम मन में ठान लें और पूरी शिददत से उस काम में लग जाये ंतो सफलता जरूर मिलती है। उनका ये स्टार्टअप अब एक बड़ा ब्रांड बनता जा रहा है।