Khas Report

Official News Portal

Sports उत्तर प्रदेश खेल

गुजरात के वापी शहर में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में झाँसी के खिलाडियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

झाँसी के गोविन्द रायकवार एवं उनकी टीम की बड़ी जीत में झाँसी का नाम रोशन किया है ! गुजरात के वलसाड जिले के वापी तहसील में आयोजित तृतीये राष्ट्रीय लेवल की कराते प्रतियोगिता का आयोजन द आर्ट कराते दू फेडरेशन के द्वारा गत  दिवस १० सितम्बर २०२३ को किया गया जहां झाँसी के खिलाडियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जिसमें नि:युद्ध युथ गेम्स एवं फिजिकल एजुकेशन कौंसिल के सचिव एवं कराते प्रशिक्षक सेंसेई गोविन्द रायकवार के दिशा निर्देश में ४ खिलाडियों ने भाग लिया था प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश के आलावा कई और राज्यों के ३०० से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया था और अपना दमखम लगाया था जिसमें खिलाडियों ने अपने अपने वर्ग में क्रमशा  उत्कर्ष रायकवार ने १ गोल्ड १ सिल्वर , अनुष्का यादव ने  १ गोल्ड १ सिल्वर , कनिष्का ने १ गोल्ड १ सिल्वर  और तनीषा यादव ने १ गोल्ड १ ब्रौन्ज़ मैडल पर अपना कब्ज़ा जमा कर जीत दर्ज की !  इस मोके पर प्रशिक्षक गोविन्द रायकवार का पुष्प गूछ , श्रीफल देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया ! आज झाँसी वापस आकर नि:युद्ध युथ गेम्स एवं फिजिकल एजुकेशन कौंसिल के अध्यक्ष डॉ रोहित पांडेय ने यह जानकारी दी इस मोके पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र यादव , दीपक वर्मा , देवेंद्र कुमार , ताइक्वांडो के जिला सचिव मनोज रावत आदि उपस्थित रहे !

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *