Khas Report

Official News Portal

उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड

खनिज विभाग की टीम कर रही थी गाड़ी का नंबर बदलकर चेकिंग, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

झांसी में खनिज विभाग की टीम प्राइवेट गाड़ी से अवैध खनन कर रही गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, इस दरमियान पाया गया कि जिस गाड़ी से चेकिंग हो रही है उसके नंबर में टेंपरिंग की गई है, इन सारी बातों के बीच अचानक ग्वालियर – कानपुर बाईपास पर चेकिंग कर रही खनिज विभाग की गाड़ी को लोगों ने घेर लिया, एसडीएम सदर निधि बंसल किसी सरकारी दौरे से वापस लौट रही थी, उन्होंने देखा की गाड़ी के आसपास भीड़ है, मामला जब जाना गया तब सामने आया कि प्राइवेट गाड़ी के नंबर में टेंपरिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है, उन्होंने निर्देश दे दिए हैं कि कोई भी प्राइवेट गाड़ी हो लेकिन उसके नंबर सही होने चाहिए, गौरतलब है कि खनिज विभाग की टीम पर लगातार आरोप लग रहा है कि उसके द्वारा अवैध खनन खनन कर रहे लोगों से सुविधा शुल्क लिया जाता है, सुविधा शुल्क का राज ना खुल जाए इन बातों को देखते हुए गाड़ी के नंबर बदल दिए जाते हैं, फिलहाल नंबर सही लिखकर ही चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसडीएम सदर निधि बंसल ने बताया कि इस पूरे मामले खनिज अधिकारी से बात हुई है जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कारवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *