Khas Report

Official News Portal

उत्तर प्रदेश

झांसी में 21 अक्टूबर को साथी ग्रुप द्वारा होगा डांडिया नाइट का आयोजन

झांसी में साथी ग्रुप के द्वारा 21 अक्टूबर को डांडिया नाइट का आयोजन इलाइट सीपरी बाजार रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन में किया जाएगा। इस डांडिया नाइट्स का उद्देश्य है छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना और वृद्ध आश्रम के माध्यम से अधिक से अधिक वृद्धजनों को लाभ पहुंचाना। आयोजक मंडल की कविता राय, भूमिका सिंह और अल्का मिश्रा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर शनिवार शाम 7 बजे गुजराती डांडिया नाइट्स कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस डांडिया नाइट्स में रैंप वॉक के साथ ही विभिन्न खान-पान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिस पर तरह-तरह के व्यंजन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि आईटीआई के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली बेटियों के अंदर प्रतिभा का भंडार है उनकी इस प्रतिभा को डांडिया नाइट्स के माध्यम से निखारने का कार्य किया जाएगा ताकि यहां से आगे बढ़कर वह और बेहतर डांस में अपना प्रदर्शन कर सकें।

साथी ग्रुप उनकी समय-समय पर हर संभव मदद करेगा। साथी ग्रुप कुछ दिनों में वृद्ध आश्रम का भूमि पूजन करने जा रहा है ताकि वक्त और हालात के सताए और परिवार वालों के द्वारा ठुकराये मां-बाप को आश्रम मे सहारा मिल सके। आयोजक मंडल टीम ने कहा कि इस डांडिया नाइट्स का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि यह डांडिया नाइट्स वृद्ध जनों के जीवन में खुशहाली लाने का शंखनाद है और नृत्य प्रतिभा की धनी बेटियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देने वाली नाइट है। इस दौरान मंजू , शशि शर्मा, रुचि अग्रवाल, लता अग्रवाल, रजनी तिवारी, राधा अग्रवाल, मनीष गुप्ता, योगेश सिंह, शिल्पी कुमारी, प्रियंका शर्मा, रश्मि शर्मा, दीपमाला गुप्ता, शिल्पी वार्ष्णेय, मनीष कुमार, दीपक राय, अखिलेश राय, राजेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *